हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण कोर्स हेतु एसटी एससी युवाओं से 8 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अगस्त 04, 2024

हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण कोर्स हेतु एसटी एससी युवाओं से 8 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित



कमल कांत चौहान 

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 3 अगस्त 2024/ आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग ने हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण कोर्स हेतुअब आवेदन की तिथि में बढ़ोतरी कर प्रदेश के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति (एसटी-एससी) युवक युवती से 08 अगस्त 2024 की शाम 5 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। अधिक जानकारी वेबसाइट ट्राइबल डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक द्वारा अथवा कार्यालय आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, ब्लाक-डी, भूतल, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर छत्तीसगढ़ में उपस्थित होकर जमा किया जा सकता है। इस प्रशिक्षण हेतु कुल 100 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। बजट की उपलब्धता के आधार पर यह परिवर्तनशील होगा। यह प्रशिक्षण पूर्णकालिक होगा एवं प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण अवधि में अन्यत्र किसी नियमित पाठ्यक्रम तथा नौकरी, व्यवसाय करने की अनुमति नहीं होगी। यह प्रशिक्षण आवासीय है। प्रशिक्षण में छात्र छात्राओं को छात्रावास और मेस के सुविधा निशुल्क होगा। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षण देने वाले संस्था द्वारा जॉब प्लेसमेंट में प्रशिक्षण से संबंधित जॉब उपलब्ध कराया जाएगा। निर्धारित तिथि एवं समय के बाद प्राप्त आवेदन पत्र विचार नहीं किया जाएगा। हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण योजना अंतर्गत यह निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। राजभवन, सीएम सचिवालय सहित कई विश्राम गृह और निजी होटल में संबंधित पद के नौकरी हेतु यह कोर्स निर्धारित योग्यता है।

Pages