पत्थलगांव विधायक गोमती साय के प्रयास से मजदूर का पार्थिव देह सड़क मार्ग से एम्बुलेंस द्वारा हैदराबाद से ग्राम कोकियाखार लाया गया.. - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अगस्त 28, 2024

पत्थलगांव विधायक गोमती साय के प्रयास से मजदूर का पार्थिव देह सड़क मार्ग से एम्बुलेंस द्वारा हैदराबाद से ग्राम कोकियाखार लाया गया..



 पत्थलगांव। विधानसभा क्षेत्र पत्थलगांव अंतर्गत ग्राम कोकियाखार के 24 वर्षीय खीरसागर पिता तुलसीराम मजदूरी करने तेलंगाना राज्य के हैदराबाद गया हुआ था जहां उसकी बीते दिन हार्ट अटैक से निधन हो गया उसके साथियों के द्वारा उसके निधन की सूचना परिवार वालो को दिया गया जिससे उसके परिवार मे शोक लहर छा गया । और मृतक के परिवारजन पार्थिव देह लाने की व्यवस्था मे लग गया और कोई व्यवस्था नही होने और कही से कोई मदद नहीं मिलने पर मृतक के परिजन सोमवार की सुबह पत्थलगांव विधायक गोमती साय के निवास मुंडाडीह पहुंच कर मदद की मांग की। जिसके बाद विधायक श्रीमती साय ने तेलंगाना राज्य के हैदराबाद प्रशासन से बात कर मृतक के पार्थिव देह को जल्द जल्द उसके गृह ग्राम कोकियाखार भेजने की व्यवस्था के लिए निर्देश दिया। जिसके बाद मृतक के पार्थिव देह को सड़क मार्ग से एम्बुलेंस के द्वारा हैदराबाद से भेजा गया जो मंगलवार की शाम को गृह ग्राम कोकियाखार पहुंच गया है।

Pages