परिवहन विभाग द्वारा पत्थलगांव में 30 अगस्त को लगेगा लर्निंग लाइसेंस शिविर….. - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अगस्त 28, 2024

परिवहन विभाग द्वारा पत्थलगांव में 30 अगस्त को लगेगा लर्निंग लाइसेंस शिविर…..

 


पथलगांव- आम जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिले भर में परिवहन विभाग द्वारा लगातार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पत्थगांव में 30 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार को लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन होगा। यह शिविर प्रशिक्षण हॉल एकीकृत महिला बाल विकास में लगेगा। उक्त दिनांक 30.08.2024 को जिला परिवहन कार्यालय जशपुर पूर्ण रूप से बंद रहेगी। किसी भी प्रकार का शासकीय कार्यों का सम्पादन नहीं किया जायेगा।

        जिला परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इच्छुक व्यक्ति किसी भी लोकसेवा केंद्र व च्वाईस सेंटर से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा परिवहन विभाग की वेबसाइट चंतपअंींद.हवअ.पद से स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक 30 अगस्त दिन शुक्रवार को स्टॉल, अपॉइंटमेंट लेकर प्रशिक्षण हॉल एकीकृत महिला बाल विकास पत्थलगांव में अपने आवेदन के साथ उपस्थित होकर इस शिविर का लाभ ले सकते हैं।

Pages