अगस्त 13, 2024

Home
छत्तीसगढ़ की खबर
सारंगढ़-बिलाईगढ
कलेक्टर धर्मेश साहू ने जनदर्शन में नागरिकों क़े आवेदन पर अधिकारियों को कार्यवाही क़े निर्देश दिए
कलेक्टर धर्मेश साहू ने जनदर्शन में नागरिकों क़े आवेदन पर अधिकारियों को कार्यवाही क़े निर्देश दिए
कमल कांत चौहान की रिपोर्ट
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 12 अगस्त 2024/ कलेक्टर धर्मेश साहू ने जनदर्शन में नागरिकों क़े मांग और शिकायत सुनकर उस पर कार्यवाही क़े लिए संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया है। कलेक्टर को मिले आवेदनो में, अतिक्रमण कर किए गए निर्माण पर कार्यवाही, नया पेंशन चालू करने, वृद्धा पेंशन को पुनः चालू कराने,धान बोनस की राशि में खातेदार से बटवारा दिलाने, किसानों पर फर्जी खाद बीज चढ़ाने पर समिति क़े संबंधित कर्मी क़े विरुद्ध कार्रवाई करने, राशन कार्ड बनाने, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने, हॉस्टल अधीक्षिका को मूल पद में वापस करने, ग्राम भिनोदा में टंकी निर्माण ठेकेदार द्वारा गली का मरम्मत नहीं करने पर कार्यवाही, बेटे द्वारा पिता को घर से निकालने और बेदखल क़े विरुद्ध कार्यवाही, गांव वालों क़े द्वारा तालाब में जाने वाले पानी को रोककर आवेदक क़े घर की ओर करने पर कार्यवाही, बोर खनन करने, पीएम आवास और शौचालय की राशि क़े गबन करने वाले कर्मियों पर कार्यवाही, बिजली तार क़े नीचे जाली लगाने क़े संबंध में आवेदन प्राप्त हुए हैं।
Tags
# छत्तीसगढ़ की खबर
# सारंगढ़-बिलाईगढ
Share This

About Janta Ki Pukar News
सारंगढ़-बिलाईगढ