पीएम आवास में गृह प्रवेश के अवसर पर किया गया पौधारोपण - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अगस्त 06, 2024

पीएम आवास में गृह प्रवेश के अवसर पर किया गया पौधारोपण



कमल कांत चौहान 

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 5 अगस्त 2024/ हरेली त्योहार के अवसर पर सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम भांठागांव में जिला पंचायत सदस्य बैजन्ती नंदू लहरे, परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान, सीईओ संजू पटेल द्वारा पीएम ग्रामीण आवास के हितग्राहियों के पूर्ण आवास में गृह प्रवेश और आवास परिसर में वृक्षारोपण किया गया। सभी आवास हितग्राही और ग्रामवासी को पौधा वितरण कर सभी को अपने अपने घर में पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पीएम ग्रामीण आवास समन्वयक शांतिलाल देवांगन, आवास समन्वयक, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव रोजगार सहायक, पंच और ग्राम वासी उपस्थित थे। पर्यावरण संरक्षण में वृक्षारोपण का अहम योगदान है।

Pages