अगस्त 13, 2024

Home
छत्तीसगढ़ की खबर
सारंगढ़-बिलाईगढ
सारंगढ़ में स्वतंत्रता दिवस 2024 का हुआ अंतिम पूर्वाभ्यास..जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा होंगे मुख्य अतिथि
सारंगढ़ में स्वतंत्रता दिवस 2024 का हुआ अंतिम पूर्वाभ्यास..जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा होंगे मुख्य अतिथि
कमल कांत चौहान की रिपोर्ट
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 13 अगस्त 2024/ जिला मुख्यालय सारंगढ़ में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन खेलभाठा मैदान में गरिमापूर्ण ढंग से किया जायेगा। मंगलवार की सुबह 9 बजे मुख्य कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास सम्पन्न हुआ, जिसमें कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू और एसपी श्री पुष्कर शर्मा उपस्थित थे। इस दौरान सांकेतिक रूप से (डमी) मुख्य अतिथि बने एसडीएम सारंगढ़ अनिकेत साहू ने राष्ट्र ध्वज फहराया, तदुपरांत राष्ट्रगान के साथ पुलिस बल, एनसीसी, नगर सेना, स्काउट गाइड्स के जवानों, स्कूली छात्रों के द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। इसके उपरांत जवानों के द्वारा हर्ष फायर किया गया, फिर मुख्य अतिथि ने ग्रुप लीडर्स से परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात विद्यालयीन छात्र छात्राओं के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम पूर्वाभ्यास खेलभांठा मैदान परिसर में किया गया। इस अवसर पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी और विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, विद्यार्थी, नागरिकगण मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री का राज्य की आम जनता के नाम संदेश का वाचन मुख्य अतिथि के द्वारा किया जायेगा। साथ ही शहीदों के परिजनों का सम्मान और विभिन्न क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले कर्मचारियों का सम्मान भी किया जाएगा।
Tags
# छत्तीसगढ़ की खबर
# सारंगढ़-बिलाईगढ
Share This

About Janta Ki Pukar News
सारंगढ़-बिलाईगढ