वास्तविक बदमाशों पर कानूनी कार्रवाई करना है : कलेक्टर धर्मेश साहू - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अगस्त 19, 2024

वास्तविक बदमाशों पर कानूनी कार्रवाई करना है : कलेक्टर धर्मेश साहू



कलेक्टर ने की जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा


कमल कांत चौहान की रिपोर्ट

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 19 अगस्त 2024/कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विगत दिनों जिले के कानून व्यवस्था की समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में सभी पुलिस और राजस्व अधिकारियों को कहा कि लोगों में कानून पर विश्वास होना चाहिए और जिला के पुलिस और राजस्व प्रशासन को लोगों के विश्वास पर खरा उतरने के लिए कानून के अनुसार कार्यवाही करना है। अपराधी किस्म के लोग कहते करते हैं कि मेरा सबसे पहचान है मेरा कोई कुछ नहीं करेगा, ऐसे लोग को उसके आसपास के लोग भी पसंद नहीं करते, ऐसे गुंडा की सूचना आती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करना है। यदि वह बार बार ऐसे बदमाशी करता है तो लोगों की सूची तैयार कर उन सभी के विरुद्ध कानून के अनुसार कार्यवाही किया जाना है। कानून के प्रतिबंधात्मक कार्रवाई ऐसे बदमाशों पर करना है जो वास्तविक बदमाश हैं। प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किसी निरीह (बेकसूर) व्यक्ति को पकड़ कर खानापूर्ति करना ठीक नहीं है। पुलिस विभाग सरकारी जमीन पर किए कब्जा को हटवाने में राजस्व विभाग का मदद करें और पुख्ता कार्रवाई करें। जिले में मादक पदार्थ महुआ शराब और गांजा के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करें। इस अवसर पर एसपी पुष्कर शर्मा, संयुक्त कलेक्टर एस के टंडन, एसडीएम डॉ स्निग्धा तिवारी, अनिकेत साहू, डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल, एएसपी कमलेश्वर चंदेल, डीएसपी अविनाश मिश्रा, आबकारी अधिकारी सोनल नेताम, तहसीलदार कोमल साहू, आयुष तिवारी, पूनम तिवारी, रूपाली मेश्राम, कमलेश सिदार, देवराज सिदार, मनीष सूर्यवंशी, थाना प्रभारी कामिल हक, विजय ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Pages