कमल कांत चौहान
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 6 अगस्त 2024/ नगरपालिका और नगर पंचायत में जनसमस्या निवारण शिविर बुधवार 7 अगस्त को नगरपालिका परिषद सारंगढ़ के वार्ड 14 के लिए पैलपारा रंगमंच में, नगर पंचायत बरमकेला में वार्ड 15 के लिए वार्ड 15 के हुरूम खांचा रंगमंच में, सरिया के वार्ड 15 के लिए चौपाल में, नगर पंचायत बिलाईगढ़ में वार्ड 10,11,12,13,14 के लिए बिलाईगढ़ के मित्तल चौक देवांगन समाज भवन में आयोजित होगा।