कमल कांत चौहान
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 28 अगस्त 2024/ जिले में 29 अगस्त से आगामी एक माह तक निशुल्क आयुष्मान पंजीयन महाअभियान शिविर आयोजित किया जाएगा। 29 अगस्त को बिलाईगढ़ ब्लॉक के पुरगांव, सिहारजोर घरजरा, टाटा, धौराभाठा अ, बडे नवापारा में निशुल्क आयुष्मान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार सारंगढ़ ब्लॉक में खम्हारडीह, खैरहा सारंगढ़, कलमी,कपरतुंगा, खरवानी बडे , गन्तुली छोटे, दानसरा, सारंगढ़, गाताडीह, छिन्द, लेन्ध्रा, सारंगढ़, कोसीर में और बरमकेला ब्लॉक में लेन्ध्रा, कोतरा, सांकरा, संडा, विश्वासपुर, बोंदा, झाल, बुदबुदा, बरमकेला तथा देवगांव में निशुल्क आयुष्मान शिविर का आयोजन किया जाएगा।