सारंगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने स्वयं विद्युत वाहन को चलाकर लगवाया स्ट्रीट लाइट - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

सितंबर 13, 2024

सारंगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने स्वयं विद्युत वाहन को चलाकर लगवाया स्ट्रीट लाइट



कमल चौहान की रिपोर्ट


सारंगढ़—सारंगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय बंजारे ने आने वाले समय मे त्योहारों को देखते हुए जहाँ भी स्ट्रीट लाइट नही जल रहे है वहाँ लाइटो को सुधार कर जलाने और नई लाइट लगाने अपने टीम के सदस्यों में किशन यादव रविंद्र नामदेव राजू यादव और अन्य नगर पालिका के कर्मचारियों का भी सहयोग रहा साथ खुद मोर्चा संभाल लिया है,यहाँ तक कि खुद ही नगर पालिका परिषद का वाहन भी चलाते हुए दिखे।


कुछ दिनों से नगर और आसपास की स्ट्रीट लाइट पूरी तरह से नही जल रही थी,जिसको देखते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय बंजारे ने अपने नगर पालिका की टीम के साथ सुबह से बवाकुटी अम्मू खान घर से लेकर खैरहा तक और भारत माता चौक से लेकर टेंगनापाली तक कि सभी स्ट्रीट लाइटों को जलाने के लिए मोर्चा संभाला है।

Pages