लेन्धरा (बरमकेला) के आंगनबाड़ी सहायिका हेतु आवेदन पत्र की अंतिम तिथि अब 19 सितम्बर - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

सितंबर 19, 2024

लेन्धरा (बरमकेला) के आंगनबाड़ी सहायिका हेतु आवेदन पत्र की अंतिम तिथि अब 19 सितम्बर



कमल कांत चौहान 

सारंगढ़ - बिलाईगढ़, 18 सितम्बर 2024/ महिला एवं बाल विकास विभाग के बरमकेला परियोजना अंतर्गत ग्राम लेन्धरा के आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए आंगनबाड़ी सहायिका पद की भर्ती हेतु अंतिम तिथि 19 सितम्बर 2024 तक कार्यालयीन समय में परियोजना अधिकारी कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना, लेन्धरा में आवेदन पत्र आमंत्रित है। इसके लिए पूर्व में 28/08/2024 से 16/09/2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था, लेकिन 16.09.2024 दिन सोमवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने के कारण आवेदन की तिथि में संशोधन करते हुए अब 19 सितम्बर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।

Pages