अक्टूबर 25, 2024

Home
छत्तीसगढ़ की खबर
सारंगढ़-बिलाईगढ
कलेक्टर धर्मेश साहू ने खोखसीपाली में चेकडैम और पौधारोपण का निरीक्षण किया
कलेक्टर धर्मेश साहू ने खोखसीपाली में चेकडैम और पौधारोपण का निरीक्षण किया
कमल कांत चौहान
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 24 अक्टूबर 2024/कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम खोखसीपाली का बुधवार को निरीक्षण किया। वहां चेकडैम पहुंचकर उन्होंने स्थानीय नागरिकों और सरपंच से पानी के आवक स्रोत और उस पानी के उपयोग के बारे में जानकारी ली। सरपंच ने बताया कि पठार क्षेत्र से और ग्राम केडार के डेम से भी पानी का आवक है। इससे किसान दो फसल लेते हैं। कलेक्टर ने चेकडैम परिसर के साफ सफाई की तारीफ की। उन्होंने जानकारी ली कि साफ सफाई कैसे और कौन करता है। ग्रामीणों ने बताया कि बीच बीच में ग्रामीण साफ करते हैं और कार्तिक मास होने के कारण यहां ग्रामीण और बड़ी संख्या में महिलाएं भोर से पहले नहाने आते हैं। कलेक्टर ने उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव से चेकडैम के पानी से किसानों के हित में कृषि फसल पर चर्चा की। इसके बाद कलेक्टर धर्मेश साहू वहां के मंगल भवन पहुंचे। कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों का तिलक और फूलमाला से स्वागत वहां के स्थानीय महिलाओं ने किया। कलेक्टर ने महिला की गोद में बच्ची डिम्पल साहू को दुलार सहित फूलमाला पहनाएं। कलेक्टर ने वहां परिसर में वृक्षारोपण से बढ़ रहे पौधों का अवलोकन किया, जिसमें उनके नाम के नेमप्लेट लगे पौधे का अवलोकन किया। वहां पानी की व्यवस्था नल के माध्यम से किया गया है। परिसर का 75 प्रतिशत बाउंड्रीवाल है और 25 प्रतिशत में लोहे का तार है। कलेक्टर ने वहां के मंगल भवन का अवलोकन किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी पंचायत हरिशंकर चौहान, कृषि उप संचालक आशुतोष श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद पटेल, बीईओ सारंगढ़ रेशम लाल कोसले सहित अन्य अधिकारी , वरिष्ठ पत्रकार भरत अग्रवाल, संजय मानिकपुरी उपस्थित थे।
Tags
# छत्तीसगढ़ की खबर
# सारंगढ़-बिलाईगढ
Share This

About Janta Ki Pukar News
सारंगढ़-बिलाईगढ