अक्टूबर 30, 2024

Home
छत्तीसगढ़ की खबर
सारंगढ़-बिलाईगढ
मिलावटी मिठाई और खाद्य पदार्थो की शिकायत हेतु हेल्पलाइन जारी...
मिलावटी मिठाई और खाद्य पदार्थो की शिकायत हेतु हेल्पलाइन जारी...
कमल कांत चौहान
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 30 अक्टूबर 2024/दीपावली त्यौहार के मद्देनज़र और होटल, गुपचुप ठेला सहित सभी प्रकार के खाद्य व्यवसाय से जुड़े व्यापारी वर्ग यदि नागरिकों की सेहत के विरुद्ध खराब अमानक खाद्य पदार्थ बेचते हैं तो उसकी शिकायत की जा सकती है। राज्य भर के लिए छत्तीसगढ़ के खाद्य और औषधि प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन 9340597097 संचालित किया जा रहा है। रासायनिक या मिलावटी अन्य पदार्थ की मिलावट से दूध या मिठाई निर्माण, खाद्य पदार्थ के डिब्बे या पैकेट में लेबलिंग नहीं पाने, किसी भी प्रोडक्ट में एक्सपायरी डेट नहीं लिखने, होटल, ढाबा, ठेला द्वारा खाद्य लाइसेंस, पंजीयन नहीं और साफ सफाई की कमी होने पर, इसके साथ साथ दवाई दुकान, खराब, सड़े गले फलमूल, मांस, मछली, खाद्य एवं पेय पदार्थ से सम्बंधित कोई भी शिकायत के लिए आम नागरिक हेल्पलाइन नम्बर 9340597097 पर संपर्क कर सकते हैं।
Tags
# छत्तीसगढ़ की खबर
# सारंगढ़-बिलाईगढ
Share This

About Janta Ki Pukar News
सारंगढ़-बिलाईगढ