छत्तीसगढ़ जंगल से भटक कर रिहायसी इलाके में पहुंचा हिरण, दौड़ भाग के दौरान आई मामूली चोट.... - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जुलाई 25, 2023

छत्तीसगढ़ जंगल से भटक कर रिहायसी इलाके में पहुंचा हिरण, दौड़ भाग के दौरान आई मामूली चोट....



 पत्थलगांव - पत्थलगांव के ग्राम पाकरगांव में जंगल से भटक कर एक हिरन आ पहुंचा। जिसे देखने लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जहां कुछ ग्रामीणों की मदद से हिरण को पकड़ा लिया गया है। आसपास इलाके और जिले भर के जंगलों में हिरण की तादाद बहुत ही कम पाई जाती है इसके बावजूद आज शाम पाकरगांव में अचानक हिरण के घुसने पर लोगों में चर्चा का माहौल बना हुआ है

देखिए पूरी वीडियो 



आपको बता दें कि ग्रामीणों द्वारा हिरण को देखे जाने पर उसे पकड़ने की कोशिश की गई मगर दौड़ने में माहिर हिरण को काफी मशक्कत के बाद जाली की मदद से पकड़ने में लोग सफल हो पाए। इसी क्रम में हिरण के सिंग समीप एवम पैरों में मामूली चोट आई है। वन परीक्षेत्र अधिकारी कृपा सिंधु पैकरा ने बताया कि पाकरगांव में ग्रामीणों द्वारा एक हिरण को पकड़ा गया है।

Pages