सुकमा - नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के एक पोटा केबिन में रहकर पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यह घटना 22 जुलाई की रात की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सोमवार को केस दर्ज किया है. पुलिस टीम बनाकर इस मामले की जांच में जुटी है
वहीं छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के राज में बस्तर संभाग में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले को हास्टल अधीक्षिका ने तीन दिन तक छिपा कर रखा।अधीक्षिका को निलंबित किया।अब इस मामले पर आदिवासी समाज और भाजपा के लोग हॉस्टल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। एर्राबोर पोटा केबिन में नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप आया सामने।देर रात पुलिस प्रशासन को एफ आई आर के लिए दिया गया पीड़ित परिवार ने आवेदन।
पोटाकेबिन के जिम्मेदारों ने तीन दिन तक मामला रखा था गुप्त।पोटा केबिन अधीक्षका को घटना की सूचना उच्च कार्यालय को नहीं देने के कारण तत्काल प्रभाव से हटाकर निलंबित किया।