जशपुर जिले में 04 अअगस्त तक चलाया जाएगा सर्पदंश जन जागरूकता अभियान,सर्पदंश के बारे में दी जाएगी विस्तृत जानकारी..... - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जुलाई 28, 2023

जशपुर जिले में 04 अअगस्त तक चलाया जाएगा सर्पदंश जन जागरूकता अभियान,सर्पदंश के बारे में दी जाएगी विस्तृत जानकारी.....

 


जशपुर- सर्पदंश जन जागरूकता अभियान के तहत, जिले के समस्त विकास खंडों में हम एक महत्वपूर्ण पहल कर रहे हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सर्पदंश प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत, विभिन्न विकास खंडों में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे।


सर्पदंश जन जागरूकता अभियान के माध्यम से, हम सरपंच, सुपरवाईजर, डब्ल्यूसीडी, मितानिन, एमटी, बीसी, सुपरवाइजर स्वास्थ्य, सी.एच.ओ. ए.एन.एम. बैगा-गुनिया, गांव प्रमुख और सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का प्रयास करेंगे।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सर्पदंश जन जागरूकता अभियान में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों को अपनी नियत तिथि पर उपस्थित होने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि सभी शासकीय कर्मचारी, जन प्रतिनिधि और ग्राम प्रमुख सार्वजनिक तौर पर निर्धारित समय पर प्रशिक्षण सत्र में शामिल होंगे।


इस प्रशिक्षण के दौरान, सर्प के संबंध में उन्हें विस्तृत जानकारी दी जाएगी, जिसमें सर्पदंश से बचने के उपाय और सर्पदंश के होने पर उपचार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी शामिल होगी।


इस अभियान के तहत, हमने जशपुर विकासखंड के प्राथमिक शाला तेतरटोली के सहायक शिक्षक श्री कैसर हुसैन को भी सर्पदंश प्रशिक्षण के समय-सारणी के अनुसार विकासखंड स्तर पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण देने के लिए आमंत्रित किया है।

Pages