जशपुर (पत्थलगांव)- 27/07/2023 को शासकीय स्कूल जामझोर में मणिपुर में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार बर्बरता और हिंसा महात्मा गांधी जी के चित्र के पास फूल पुष्प अर्पित कर मोमबत्ती जलाकर तथा जय जगत गीत गाकर शांति के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं के बच्चो एवं शिक्षकों, शिक्षिकाएं के साथ सामूहिक प्रार्थना किया गया ,प्रार्थना दौरान जिला समन्वयक एकता महिला मंच से मजकुंवेर पैंकरा ने व्यक्त किया कि आज हमारे देश में महिलाओं, बच्चों, धर्म जाति को हिंसा हो रहीं है। अभी वर्तमान में मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सैकड़ो पुरुषों के निकाल कर उन्हें नग्न अवस्था अ सड़क पर अभद्र व्यवहार घटना करते विरोध में हुए घुमाया गया, इस घटना के विरोध में कई राज्यों में,कई संस्थाओं, बच्चों द्वारा सामूहिक उपवास, प्रार्थना, रैली सभा करके मणिपुर में हुए महिला हिंसा हे विरोध में उनको परिजनों को हिम्मत एवं ताकत देने के लिए यह कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
जिला समन्वयक एकता महिला मंच की मनकुवेर पैंकरा ने कहा इस प्रकार कि घटना को अनदेखा या नकारा नहीं किया जा सकता है इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि मणिपुर मे हुए हिंसा पर सरकार को जल्द से जल्द ढोस कदम उठाना चाहिए एवं आरोपी को सरकार द्वारा कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।जिससे आगे इस प्रकार की घटना को रोका जा सके और इस कार्यक्रम को एकता परिषद, एकता महिला मंच के 5 जिलों में (जशपुर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, सूरजपुर) छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में स्कूल एवं महिला संगठनों के बीच सामूहिक प्रार्थना किया जा रहा है
जमझोर स्कूल के प्राचार्य संजय प्रधान एवं केशर बरे का कहना हैं कि जो मणिपुर में हो रहे हिंसा से हम भली भांति परिचित हैं कि जो मणिपुर में हिंसा के कारण महिलाओं के ऊपर हिंसा हो रही है वहां की स्थिति परिस्थिति में शांति एवं सुधार हो जाए, हम इस दुखद घटना को व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर वहा की जो हिंसा हुई है उन्हे शांति प्रदान हो। इस कार्यक्रम में जामझोर स्कूल के प्राचार्य संजय प्रधान एवं केशर बरेड एवं स्कूल के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाऐं तथा स्कूल के छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे।
जिला समन्वयक मनकुवेर पैंकरा के माध्यम से कहा कि एकता परिषद एकता मंच द्वारा एक दिवसीय उपवास रख कर महात्मा गांधी जी के आदर्श सर्व धर्म सामूहिक प्रार्थना किया गया। मणिपुर की स्तिथि- परिस्थिति से अवगत कराते हुए बताते हैं कि मणिपुर की इस घटना सेमहिलाएं बहुत आहूत और अंतरात्मा से दुखी है और इसका संबंध देश और दुनिया को तमाम महिलाओ की अस्मिता और आत्माओं के साथ शुद्ध जुड़ा हुआ है, हम एकता परिषद , महिला मंच की सभी भाई बहनें निंदा करते हैं और इस तरह की घटना ,हिंसा रोकने के लिए राज्य एवं केन्द्र सरकार से अपील करते हैं।