नारायणपुर- नारायणपुर से एक घटना सामने आई है जो हमारे जिले में हुई है। गजराजों का आतंक लगातार एक बड़ी समस्या बन रहा है। एक बीती रात को हाथियों के दल ने एक 40 वर्षीय महिला को बर्बरता से मार डाला।
यह पूरी घटना नारायणपुर रेंज के जमचुआं गांव में हुई है। घटना का स्थान जामचुआं के गिदाबहार बस्ती है, जहां एक मासूम महिला अपने घर से निकलकर रात में घूमने जा रही थी। उसे वहां हाथियों के दल ने घेर लिया और उसके साथ बड़ी दर्दनाक वारदात की।
कुनकुरी रेंजर आशा मिंज ने बताया कि महिला घर में शांति से सो रही थी, लेकिन रात को वो घर से बाहर निकली। बिलकुल अचानक, उसके सामने हाथियों के दल आ गए और उसे बर्बरता से मार डाला। उसको बचाने की कोशिशें भी नाकाम रही और उसे दर्दनाक ढंग से नुकसान हुआ।
वन विभाग की टीम घटना के मौके पर मौजूद है। हमें इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकालना होगा ताकि हमारे लोगों को ऐसी दुखद घटनाओं से बचाया जा सके। सरकारी अधिकारियों और संबंधित विभागों को इस मामले पर सख्ती से काम करना चाहिए और सुरक्षा उपायों को और मजबूत बनाना होगा।