पत्थलगांव- पत्थलगांव बीते दिनों फरसाटोली में महिला के फांसी से मौत के मामले में महिला के परिजनों ने आत्महत्या से इनकार करते हुए हत्या का आरोप लगाया है, महिला के परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है.
महिला के पिता देवानंद यादव टुकुपखना निवासी ने पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराया है कि उसकी पुत्री जयंती यादव का विवाह वर्ष 2019 में फरसाटोली निवासी नंदकुमार के साथ हुआ था शादी के 1 वर्ष तक दोनों का ठीक-ठाक रहा उसके पश्चात दोनों के मध्य वाद-विवाद लड़ाई झगड़ा हमेशा होता रहता था, नंदकुमार के द्वारा उसकी पुत्री के साथ अक्सर मारपीट भी किया जाता था, इस संबंध में सामाजिक बैठक भी किया गया था, जिसमें मारपीट और प्रताड़ित नहीं करने का नंदकुमार ने आश्वासन दिया था, लेकिन उसके बाद भी उसके व्यवहार में सुधार नहीं आया और हमेशा मारपीट कर प्रताड़ित करने लगा, पिता देवानंद ने बताया कि मारपीट की पुलिस चौकी कोतबा में रिपोर्ट दर्ज भी कराया गया था जहां पुलिस के मध्य दोनों का आपसी समझौता कराया गया था, उन्होंने अपने दामाद नंदकुमार पर आरोप लगाया कि नंदकुमार अक्सर दहेज की मांग को लेकर भी उनकी बेटी को प्रताड़ित करता था।
देवानंद ने बताया कि उन्हें घटना वाले दिन सुबह नंदकुमार का भाई मुरलीधर यादव के द्वारा फोन के माध्यम से सूचित किया गया कि उनकी बेटी जयंती यादव ने फांसी लगा ली है उसके बाद वह अपने परिवार सहित जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि वहा की स्थिति काफी सदिग्ध लगी उनकी बेटी मृत अवस्था में पलंग पर थी पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के गले में नाखून का निशान देखा है और जब वे वहां पहुंचे थे तो आस- पड़ोस और वहां कोई भी अन्य सदस्य पंच सरपंच कोटवार कोई नहीं था जिससे उनकी बेटी की फांसी के फंदे में लटकने की पुष्टि नहीं होती।
उन्होंने आरोप लगाया कि नंदकुमार और उसका भाई मुरलीधर यादव और उसकी मां के द्वारा ही उनकी बेटी की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.