मुख्यमंत्री श्री बघेल 29 अगस्त को चम्पारण में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अगस्त 29, 2023

मुख्यमंत्री श्री बघेल 29 अगस्त को चम्पारण में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण

 


रायपुर - मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 29 अगस्त को शाम 5.30 बजे चम्पारण के श्री चम्पेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित समारोह में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत कराए गए निर्माण कार्यों का लोकर्पण करेंगे।
चम्पारण में 3 करोड़ 58 लाख रूपए की लागत से प्रभु श्रीराम की प्रतिमा, रामवाटिका, दीप स्तम्भ, भव्य प्रवेश द्वार, रामायण इंटरप्रिटेशन सेंटर, कैफेटेरिया, पर्यटन सूचना केन्द्र, गजीबो, लैण्डस्केपिंग, बाउंड्रीवाल, विद्युतीकरण, प्लंबिंग कार्य, पब्लिक टायलेट एवं विभिन्न अधोसंरचना विकास के कार्य कराए गए हैं।

Pages