14 प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों का हुआ जशपुर आगमन, फील्ड स्टडी एंड रिसर्च प्रोग्राम के तहत क्षेत्र का भ्रमण कर जशपुर के भौगोलिक स्थिति और अन्य.......... से होंगे अवगत - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अगस्त 28, 2023

14 प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों का हुआ जशपुर आगमन, फील्ड स्टडी एंड रिसर्च प्रोग्राम के तहत क्षेत्र का भ्रमण कर जशपुर के भौगोलिक स्थिति और अन्य.......... से होंगे अवगत

 



जशपुर- जशपुर जिले में फील्ड स्टडी एंड रिसर्च प्रोग्राम के तहत लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक एकेडमी मसूरी से 14 प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों का आज से हमारे जिले में भ्रमण हेतु आगमन हो गया है। आगमन पर जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा ने प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों का स्वागत किया एवं जिले की भौगोलिक स्थिति, संस्कृति परंपरा, रीति रिवाज, पर्यटन स्थल, सामाजिक परिवेश सहित अन्य विषयों की जानकारी दी।

गौरतलब है कि 14 प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक अधिकारी जिले के भौगोलिक स्थिति, सामाजिक परंपरा, संस्कृति रीति रिवाज, पर्यटन स्थल, ऐतिहासिक स्थल, बगीचा क्षेत्र के नाशपाती, चाय बागान , सेव, मिर्च की खेती सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर अध्ययन करेंगे। आज उन्होंने जशपुर नगर स्थित म्यूजियम, फूड लैब का भ्रमण कर म्यूजियम में संग्रहित पुरातात्विक सामग्रियों एवं फूड लैब में उत्पादित सामग्रियों की जानकारी ली।

Pages