ग्राम बुंन्देला में भव्य भोजली उत्सव शोभा यात्रा में लोक गायक लक्ष्मण राजपूत शामिल हुए.. - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

सितंबर 01, 2023

ग्राम बुंन्देला में भव्य भोजली उत्सव शोभा यात्रा में लोक गायक लक्ष्मण राजपूत शामिल हुए..

 

छत्तीसगढ़ - छत्तीसगढ़ जिला बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत नवागढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत बुंन्देला में भव्य भोजली उत्सव शोभा यात्रा में लोक गायक गीतकार लक्ष्मण राजपूत शामिल हुए. लोक गायक लक्ष्मण राजपूत ने बताया कि आज हमारे गांव में पारंपरिक चले आ रहे भोजली उत्सव मनाया झूमते नाचते हुए हरि किर्तन के धुन में राजाराम सीताराम पतित पावन जय सीताराम गाते हुए मां महामाया देवी मंदिर से तालाब की ओर साथ ही सावन की पावन पर्व में चल रहे सावनाहिक रामायण में लोक गायक लक्ष्मण राजपूत शामिल हुए और भगवान श्री रामचंद्र की दर्शन किए साथ ही मां महामाया देवी की दर्शन किए और आशीर्वाद लिए मां जगदंबा भवानी से भव्य भोजली उत्सव कार्यक्रम में मुन्ना यादव आदरणीय कमलेश यादव जी तबला नाल वादक मास्टर रामचंद राजपूत धनसिंग राजपूत दौलत राजपूत काशीराम राजपूत श्रीप्रसाद साहु प्रेम साहु सीताराम राजपूत अनुज राजपूत एवं समस्त ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थिति थे



Pages