पत्थलगांव: पत्थलगांव क्षेत्र के बुढ़ाडांड में बिजली करेंट के चपेट में आने से किसान की हुई मौत, - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अगस्त 31, 2023

पत्थलगांव: पत्थलगांव क्षेत्र के बुढ़ाडांड में बिजली करेंट के चपेट में आने से किसान की हुई मौत,


पत्थलगांव-
पत्थलगांव के नजदीकी ग्राम बुढ़ाडांड" में एक किसान की मौत हो गई, यह बताया जा रहा है कि उन्होंने बुढ़ाडांड  स्कूल से वापस आकर अपने खेत में पानी सिंचाई के लिए मोटर लगाई थी और खेत में लगी हुई फसल को पानी पहुँचाने में व्यस्त थे। उनके नहाने के दौरान करंट लगा जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना पत्थलगांव पुलिस मिलते ही मौके पर रवाना हो गए हैं । दुखद समय में मृतक कूड़ोराम यादव के परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएँ हैं।

Pages