घरघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेदूंभाठा, नवागढ़ में ग्राम गुडगुड, थाना पूंजीपथरा क्षेत्र में एक युवक ने चाकू दिखाकर 50,000 रुपए लूटे, आरोपी गिरफ्तार - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अगस्त 24, 2023

घरघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेदूंभाठा, नवागढ़ में ग्राम गुडगुड, थाना पूंजीपथरा क्षेत्र में एक युवक ने चाकू दिखाकर 50,000 रुपए लूटे, आरोपी गिरफ्तार

 



रायगढ़ - 23 अगस्त की रात्रि को थाना घरघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेदूंभाठा, नवागढ़ में ग्राम गुडगुड, थाना पूंजीपथरा क्षेत्र के लक्ष्मण दास महंत नामक व्यक्ति ने एक घर में घुसकर घरवालों को झगड़ा मारपीट कर, चाकू दिखाकर डराते हुए ₹50,000 की नकद रकम लूटकर फरार हो जाने की घटना घटी। इस घटना की सूचना थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा को मिली। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी और जल्दी से अपने थाने की टीम को गठित करके आरोपी की पकड़ में काम में जुट गए।


घटना के अनुसार, दिनांक 23.08.2023 को श्रीमति सुंदरमती चैहान, पति ललित चैहान के द्वारा उम्र 35 वर्ष की उम्र में तेंदूंभाठा (नवागढ़) में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट कराई कि ग्राम गुडगुड पूंजीपथरा क्षेत्र के लक्ष्मण दास महंत, जो कि इमके गांव में लगभग 06 माह से घुमकर रोजगार कर रहे थे, उनके घर में आकर पड़ोसी महिला के साथ घुस गए। उन्होंने एक सप्ताह पहले बैंक से पैसे निकाले थे और उन पैसों को अपने घर में रखा था। लक्ष्मण दास महंत ने एक चाकू लेकर जबरदस्ती घुसकर दबोच लिया और उनके हाथों में चाकू दिखाया। इसके बाद पति ललित चौहान भी पहुँचे, लेकिन लक्ष्मण दास महंत ने चाकू दिखाकर धमकाया और पैसे को लूटकर फरार हो गए।


तत्काल कार्यवाही के बाद, आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से लूटी गई नकद रकम और एक धारदार हथियार बरामद किए गए। उसे अपराध धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। उपयुक्त अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई में निरीक्षक शरद चंद्रा के साथ सहयोगी अधिकारी भी शामिल हुए, जिनमें सदानंद कुमार, संजय महादेवा, दीपक मिश्रा आदि शामिल हैं।

Pages