जशपुर - जशपुर के कुनकुरी थाना क्षेत्र में, कुनकुरी से 5 किलोमीटर दूर टांगर पानी के आसपास, एनएच 43 मुख्य मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना हुई है। इस घटना में पत्थलगांव से जशपुर की ओर जा रही पुलिस की गाड़ी बोलरो वाहन और कुनकुरी से कांसाबेल की ओर जा रहे 2 बाइक सवार युवकों की सड़क दुर्घटना में एक की मौके पर मौत हो गई है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है।
कुनकुरी के होलीक्रास अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसकी इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। कुनकुरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की है।
बताया जा रहा है कि एक का नाम विकास तिर्की और दूसरे का नाम अर्जुन तिर्की है, और वे ग्राम केसरा कमलेश्वर के निवासी हैं। दोनों युवक ग्राम पंचायत कुंजारा के साजापानी में क्रेटा विभाग द्वारा कराए जा रहे नल जल योजना के काम में कार्यरत थे। इस हादसे की घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र में एनएच 43 टांगरपानी के पास हुई है।