पत्थलगांव/जामझोर - शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जामझोर में गुरुवार को छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष सुकृत सिंह सिदार, के द्वारा छात्राओं को साइकिलतथा 9 वी एवं 10 वी के छात्राओं को नोटबुक दिया किया गया।
सुकृत सिंह सिदार ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए मन लगाकर पढ़ाई कर नगर व स्कूल का नाम रोशन करने कहा। उन्होंने कहा कि पहले आसपास गांव से आने वाली छात्राओं को साइकिल नहीं होने से आने जाने में काफी समय लगता था। साथ ही परेशानी उठानी पड़ती थी। छात्राओं को साइकिल मिलने से सहूलियत होगी। साथ ही छात्राएं अब समय पर स्कूल पहुंच सकेगी।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुकृत सिंह सिदार पथलगांव जनपत अध्यक्ष,रत्ना पैंकरा जिला पंचायत सदस्य,नगर पंचायत कोतबा उपाध्यक्ष सुमित शर्मा ,जनपद सदस्य मुरलीधर यादव , स्कूल के प्राचार्य संजय प्रधान एवं शिक्षक गण की उपस्तिथि में कार्यक्रम सम्पन हुआ ।।