रायगढ़/धरमजयगढ़ - जमीन विवाद के चलते धरमजयगढ़ के नरकालो गांव में कल दोपहर बड़े भाई धीरसाय राठिया ने अपने ही छोटे भाई अमीर साय राठिया की निर्दयता पूर्वक हत्या कर दी। मृतक अपने क्षेत्र में काम कर रहा था और उसका बड़े भाई के साथ जमीन संबंधी विवाद हुआ था, जिससे दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और निर्दयता पूर्व बड़े भाई ने उसे हत्या कर दिया।
पुलिस टीम घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए और आरोपी को गिरफ्तार करके जांच में ले लिया है। इस संबंध में धरमजयगढ़ पुलिस जांच कर रही है और मामले की गहराई में पूरी जानकारी जुटा रही है।