जामझोर/कोतबा - इस वक्त जशपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां कोतबा चौकी के जामझोर में बिजली ऑफिस के सामने में अज्ञात वाहन के ठोकर से अज्ञात बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक युवक कोतबा की तरफ से जा रहा था इसी बीच कोतबा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार की पिकअप ने जामझोर सब स्टेशन के पास जोरदार ठोकर मार दी। जिससे युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गया। युवक के सर पर अधिक रक्तस्राव होने से दम तोड़ दिया है पुलिस मौके पर पहुंच गई है । फिलहाल युवक कहाँ है उसका पता नही चल पाया है ।