ग्राम बुंन्देला में भव्य रूप से भीमसिंग महाराज की पुजा अर्चना विधि विधान से हुआ जिसमें लोक गायक लक्ष्मण राजपूत राष्ट्रीय कलाकार एसोसियशन छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी शामिल हुए... - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

सितंबर 03, 2023

ग्राम बुंन्देला में भव्य रूप से भीमसिंग महाराज की पुजा अर्चना विधि विधान से हुआ जिसमें लोक गायक लक्ष्मण राजपूत राष्ट्रीय कलाकार एसोसियशन छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी शामिल हुए...







छत्तीसगढ़ - जिला बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत नवागढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत बुंन्देला में भव्य रूप से भीमसिंग महाराज की पुजा अर्चना विधि विधान से हुआ जिसमें लोक गायक लक्ष्मण राजपूत राष्ट्रीय कलाकार एसोसियशन छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी शामिल हुए.. लोक गायक लक्ष्मण राजपूत जी ने बताया कि आज हमारे गांव बुंन्देला में भव्य रूप से भीमसिंग महाराज की पुजा सत्यनारायण भगवान की कथा पं.आचार्य पवन दुबे महाराज जी गिधवा वाले के द्वारा हुआ सम्पन्न आज रविवार 09/03/2023 सितम्बर को जिसमें उपस्थिति भक्तगण श्री रामखेलावन राजपूत (लोधी समाज प्रधान) रामानंद राजपूत गौतरिया राजपूत रोशन राजपूत मोहित राजपूत धन्नू राजपूत दौलत यजमानिन राजपूत रामातार राजपूत कुंज साहु फिंरता मंहगू साहु परसराम राजपूत नरेंद्र राजपूत विजय कुमार राजपूत हिरा राजपूत ओमप्रकाश राजपूत एवं समस्त ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थिति थे

Pages