सितंबर 03, 2023

Home
पत्थलगांव
Big breaking
CG police
कोतबा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,अवैध शराब को विक्रय करने हेतु भंडारण कर रखने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
कोतबा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,अवैध शराब को विक्रय करने हेतु भंडारण कर रखने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध
जप्ती – 16 नग मेकडाॅवल व्हीस्की शराब प्रत्येक 375मि. ली.
पत्थलगांव/ कोतबा - कोतबा में नशे के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा त्वरित एवं लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में जिले के थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 2.09.2023 को चौकी कोतबा थाना बागबहार को मुखबीर से सूचना मिला कि कोतबा का मदन बेहरा अपने निर्माणाधीन मकान में भारी मात्रा में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब को विक्रय करने के उद्देश्य से छिपाकर रखा है।
इस संबंध में सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर मदन बेहरा से शराब रखने के संबंध में पूछताछ कर तलाशी लेने पर उसके निर्माणाधीन मकान में 16 नग मेकडाॅवल व्हीस्की शराब प्रत्येक 375ML का कीमती 5960 रू. मिलने पर उक्त शराब को जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी मदन बेहरा उम्र 43 साल निवासी कोतबा रायगढ़िया चौक का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने उसे दिनांक 03.09.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक अंबरीश शर्मा, स.उ.नि. एन.पी. साहू, प्र.आर. विनोद खेस, आर. सुरेन्द्र राम, आर. अरूण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Tags
# पत्थलगांव
# Big breaking
# CG police
Share This

About Janta Ki Pukar News
CG police
Tags
पत्थलगांव,
Big breaking,
CG police