धरमजयगढ़ वन मंडल के धरमजयगढ़ रेंज में एक नर हाथी की बिजली करेंट से मौत - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

सितंबर 10, 2023

धरमजयगढ़ वन मंडल के धरमजयगढ़ रेंज में एक नर हाथी की बिजली करेंट से मौत

 




धरमजयगढ़- धरमजयगढ़ वन मंडल के धरमजयगढ़ रेंज में एक नर हाथी की मौत हो गई है। आए दिन हाथी चारा पानी की तलाश में किसानों के खेत में आ जाते हैं। आज रात भी एक नर हाथी अपनी भूख मिटाने मेडरमरा कालोनी की ओर रुख किया था। लेकिन हाथी को क्या मालूम था कि जिस खेत में भूख मिटाने आया है वहां किसी ने बिजली करेंट लगा रखा था? नर हाथी किसान द्वारा लगाए गए करेंट की चपेट में आने से नर हाथी की मौत हो गई है। हाथी की मौत किस कारण हुई है इसकी हकीकत पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन हाथी के शरीर में कई ऐसा निशान दिखाई दे रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की हाथी की मौत किस कारण हुई है।

Pages