छत्तीसगढ़ - जिला बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत नवागढ़ विधानसभा के ग्राम बुंन्देला में सावन की पावन पर्व पर चल रहे सावनाहिक रामायण संपन्न हुआ 10/09/2023 रविवार को मुख्य रूप में उपस्थिति राष्ट्रीय कलाकार एसोसियशन छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी लोक गायक लक्ष्मण राजपूत जी ने बताया कि भगवान श्री रामचंद्र की कथा सावनाहिक रामायण हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी धुम धाम से आयोजन किया गया भगवान की लीला कथा को सुनने के लिए रोज गांव के सभी भक्तगण भारी संख्या में आते थे और कथा को सुनकर अपने मानव जीवन को धन्य किए लक्की राजपूत अनुज राजपूत हिंन्छाराम यादव मुन्ना यादव धनसिंग राजपूत दौलत राजपूत रामातार राजपूत रामचंद राजपूत सीताराम राजपूत राजू राजपूत लतेलू राजपूत रामदयाल राजपूत एवं समस्त ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थिति थे।