जशपुर- जशपुर जिले के ग्राम पंचायत कोकियाखार में ग्राम स्तर पर वनाधिकार पट्टों का वितरण कार्यक्रम पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वनों का होना आवश्यक है। वन ग्रामों का विस्थापन न करते हुए उन्हें वहीं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहिए।आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह के उपस्थिति में हुई
इस अवसर पर विधायक रामपुकार सिंह ने उपस्थितों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे वनवासी भाई लम्बे समय से जिस भूमि पर खेती करके अपना जीवन यापन कर रहे थे उनके पास उसका कोई मालिकाना हक नहीं था। प्रदेश शासन द्वारा इन गरीब परिवारों के हित में निर्णय लिया कि इन्हें उस भूमि का मालिकाना हक दिया जाए। जिससे उस भूमि पर उनका अधिकार सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि वन ग्रामों में रह रहे लोगों को विस्थापित न करते हुए उनको उन्ही के गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए। वनों में रहने वाले लोग वनों को हानि नहीं पहुंचाते। विशेषकर हमारे आदिवासी समाज के लोगों का जीवन वनों पर आधारित है। वनों से मिलने वाली फसलें आंवला, महुआ, चिरौंजी एवं अन्य औषधीय फसलों पर शासन द्वारा उनका अधिपत्य निर्धारित किया गया है। इसलिए इनके द्वारा वनों का संरक्षण किया जाता है।
इस अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य मुरलीधर यादव द्वारा बताया गया कि वनाधिकार पट्टों के लिए जिले में त्रिस्तरीय समिति गठित की गयी थी। ग्राम स्तर की समिति द्वारा प्रकरणों को तैयार कर विकासखण्ड स्तरीय समिति को भेजा गया। इसके उपरांत विकासखण्ड स्तर पर जांच करने के उपरांत अनुशंसा सहित जिला स्तर पर भेजा गया। जिला स्तरीय समिति द्वारा वनाधिकार के प्रकरणों का अनुमोदन कर पट्टे तैयार किए गए। जिनका वितरण आज से किया गया। कार्यक्रम स्थल पर 66 पट्टों का वितरण कर वनाधिकार पट्टे वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। हमारे आदिवासी भाईयों की लम्बे समय से मांग थी कि उन्हें जिस भूमि पर खेती कर रहे हैं उसका मालिकाना हक मिले। उन्होंने वनाधिकारियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि राजस्व और वन भूमि के विवाद का निराकरण किया जाना चाहिए। जिससे क्षेत्र के विकास कार्य न रूकें।
इस कार्यक्रम में पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ विधायक एवं केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री राम पुकार सिंह, पत्थलगांव तहसील केतहसीलदार श्री एस. अग्रवाल, बागबहार तहसील कार्यालय के तहसीलदार कमला वती , जनपद पंचायत सदस्य श्री मुरलीधर यादव, ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती नूरपति सिंह, और ग्राम पंचायत सभी पंचायत प्रतिनिधि, के साथ जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं हितग्राही उपस्थित रहे।