Big Breaking Jashpur: बुकिंग में गए ड्राईवर की मिली लाश, झाड़ी के पास में पड़ी मिली लाश, हत्या की आशंका, मौके पर पहुंची पुलिस - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

सितंबर 18, 2023

Big Breaking Jashpur: बुकिंग में गए ड्राईवर की मिली लाश, झाड़ी के पास में पड़ी मिली लाश, हत्या की आशंका, मौके पर पहुंची पुलिस

 




जशपुर - जशपुर जिले से बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां एक पेशेवर ड्राइवर के साथ हुई अत्याचार की खबर है। सतीश टोप्पो, जो गिरला का निवासी थे, उनकी हत्या की खबर आई है। वे एक सरकारी डॉक्टर की गाड़ी चलाते थे और उनकी गाड़ी को लेकर बुकिंग करने बाहर गए थे। लेकिन उनका लौटना नहीं हुआ और उन्हें ढूंढने वालों ने उनकी लाश एक झाड़ी में पाई है। इसके साथ ही वही गाड़ी जिसे वह बुकिंग के लिए ले गए थे, वही गाड़ी उनकी लाश के पास खड़ी पाई गई है।



लाश पर चोट के निशान हैं और गाड़ी के भीतर 20 रुपये के कुछ फटे हुए नोट और नास्ते के जूठे प्लेट भी मिले हैं। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच जारी है, लेकिन हत्या की वजह और शामिल लोगों की पहचान अभी तक नहीं हुई है। सतीश टोप्पो के परिजनों ने शव को घटनास्थल से उठाकर घर ले आया है और पुलिस जांच के लिए काम में ली गई है। विस्तार से जांच की जा रही है ताकि घटने की पूरी सच्चाई सामने आ सके।

Pages