छत्तीसगढ़ - जिला बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत नवागढ़ विधानसभा के ग्राम बुंन्देला के राजपूत पारा में विराजमान गणपति गजाननंद स्वामी जी का दर्शन किए. राष्ट्रीय कलाकार लोक गायक लक्ष्मण राजपूत छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पदाधिकारी राष्ट्रीय कलाकार एसोसियशन छत्तीसगढ़ लोक गायक लक्ष्मण राजपूत जी ने बताया कि आज बहुत खुशी की बात है हमारे ग्राम बुंन्देला में सभी पारा मोहल्ले में चौक चौराहे में एंव महामाया देवी मंदिर में भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापना हुए बडे़ प्रेम भाव भक्ति के साथ आज सभी जगह में जाकर समिति के सदस्यों अध्यक्ष से मुलाकात हुई नवयुवक गणेश समिति बुंन्देला राजेश राजपूत शिव यादव उमेश साहु रामबिहारी साहु महेश साहु साथ ही छोटे छोटे बच्चों में उत्साह देखने को मिला मुझे भगवान ग्यारह दिनों तक बिराजमान रहेंगे और धुम धाम से डिजे नगाड़ा के धुन में डुबे रहेगें भक्तगण भगवान गणेश जी की पुजा पाठ विधि विधान से हुआ पं जितेन्द दुबे महाराज के द्वारा जिसमें सभी भक्तगण समस्त ग्रामवासी उपस्थिति थे