साइबर सेल और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चोरी की गई बाइक के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

सितंबर 10, 2023

साइबर सेल और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चोरी की गई बाइक के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

 


रायगढ़- रायगढ जिले में हो रही मोटरसाइकिल चोरी को लेकर बड़ी समस्या है, और इस समस्या को गंभीरता से देखा जा रहा है। जिले के एसएसपी, श्री सदानंद कुमार, ने सभी थाना प्रभारियों और साइबर सेल को मोटरसाइकिल चोरों के खिलाफ कठिन कदम उठाने का निर्देश दिया है।


हाल ही में, टीआई तमनार आशीर्वाद राहटगांवकर ने एक मुखबिर से मिलकर जानकारी प्राप्त की है कि डबरा में रहने वाले भोले शंकर, जो लोडर ऑपरेटर का काम करते हैं, मोटरसाइकिल चोरी के काम में शामिल हैं।




 एसडीओपी धरमजयगढ़ के सायबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा ने सायबर सेल एवं तमनार पुलिस को तस्दीकी हेतु निर्देशित किया है। सायबर सेल टीम और थाना तमनार के स्टाफ ने पिछले महीने तमनार में सुरेन्द्र पटनायक की चोरी गई मेट्रो स्कूटी के संबंध में संदेही बलदेव दास को हिरासत में लिया। वे आईटीआई कॉलोनी चक्रधरनगर रायगढ़ के निवासी हैं।


बलदेव दास ने आरोप लगाया है कि वह और उनके साथी लोडर आपरेटर भोलेशंकर केंवट ने मिलकर रायगढ़ शहर, तमनार, घरघोड़ा, बरमकेला, पूंजीपथरा तथा जिले के बाहर मोटर साइकिल/स्कूटी का लॉक तोड़कर वाहनों की चोरी की।

इसके परिणामस्वरूप, आरोपी बलदेव दास को हिरासत में लिया गया है और वही साथी भोलेशंकर केंवट को भी पुलिस ने कड़ी से पूछताछ की है। दोनों आरोपियों के पास 22 नग दुपहिया वाहन की कीमती 6,50,000 रुपये की यातायात साधन है, जो पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।







 गिरफ्तार आरोपी – (1) बलदेव दास मंहत पिता मेहत्तर दास मंहत उम्र 20 साल निवासी आईटीआई कालोनी चक्रधरनगर थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ छ0ग0 (2) भोलेशंकर केंवट पिता जीवनप्रसाद केंवट उम्र 29 साल साकिन डभरा थाना डभरा जिला सक्ती छ0ग0 एसडीओपी धरमजयगढ़/ सायबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर, सउनि. खेमराज पटेल, प्र.आर. संतोष कुर्रे , पारसमणी बेहरा, देवप्रसाद राठिया, आरक्षक पुरूषोत्तम सिदार, नंद कुमार पैकरा , हरीश पटेल, अनुप मिंज, विद्या सिदार, अमरदीप, बंसत, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक प्रशांत पण्डा, नवीन शुक्ला, महेश पंडा, विक्रम सिंह, नरेश रजक , प्रताप बेहरा , पुष्पेन्द्र जाटवर की विशेष भूमिका व सराहनीय योगदान रहा।



Pages