छत्तीसगढ़ में चुनाव के बीच आईटी की रेड जारी, 14 ठिकानों पर आईटी की दबिश... पढ़िए पूरी खबर - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

नवंबर 10, 2023

छत्तीसगढ़ में चुनाव के बीच आईटी की रेड जारी, 14 ठिकानों पर आईटी की दबिश... पढ़िए पूरी खबर

 

रायपुर- छत्तीसगढ़ में चुनाव के बीच आईटी का आलाब कायम है। यहाँ पर 14 स्थानों पर आईटी ने कठिनाइयों का सामना किया है, जैसे कि रायपुर, भिलाई, दुर्ग, बालोद और जामुल में सर्च ऑपरेशन जारी है। इसमें देव माइनिंग कंपनी, ढिंघानी फायर वर्क्स, हुकमचंद एंड हिम्मतचंद गहलोत फायर वर्क्स के संचालकों समेत पार्टनरों के घर, ऑफिस और गोदामों पर एक साथ आईटी की टीमों ने कठिनाइयों का सामना किया है। सर्च ऑपरेशन में 100 से अधिक आईटी के अधिकारी शामिल हैं, जिसमें कलकत्ता की टीम समेत 40 सशस्त्र सीआरपीएफ जवान भी शामिल हैं। इसके बाद करोड़ों रुपयों के कर चोरी मामले के चलते सर्च की कार्यवाही हुई है। इसका पूरा पुर्वाधिकारिक निगरानी में है और यह कार्यवाही दो दिन और चल सकती है। सम्भवतः मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सोम डिस्टलरी से इस सर्च के तार भी जुड़े हो सकते हैं।

Pages