"कुनकुरी/जशपुर। आखिरकार स्थानीय विधायक और कुनकुरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी यूडी मिंज और उनके समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। मंजू भगत ने शिकायत की कि 12 नवंबर 2023 को सुबह करीब 8 से 9 बजे के बीच कांग्रेस पार्टी के विधायक यूडी मिंज और अन्य व्यक्ति एक महिला के घर में घुसे और अभद्रता करते हुए गुंडागर्दी की।
इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच की और कई लोगों के बयान लिए। अब जब प्राथमिक जांच में अपराध पाया गया है, तो अब पुलिस गिरफ्तारियों की प्रक्रिया शुरू करेगी।
मामले से जुड़े इसी विवाद को लेकर सोमवार को उरांव समाज व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कुनकुरी थाने का घेराव किया था और कार्रवाई की मांग की थी। अब जब पुलिस ने अपराध दर्ज किया है, तो गिरफ्तारियों के लिए पुलिस कार्रवाई करेगी।"