जशपुर/नारायणपुर - जशपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां नारायणपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या की खबर है। जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर पंचायत के बोडा लता बस्ती में रहने वाली अलकमुनी को उसके घर में ही हमला किया गया। इसमें उनके पड़ोसी अनिल का शामिल होने का जिक्र है, जो हमला करने के बाद फरार हो गया। महिला की मौत हो गई और इसे जादू-टोना का कारण बताया जा रहा है।
नारायणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि इस हत्या के पीछे एक त्रासदी की कहानी है। आरोपी के बेटे की बीमारी थी, और उसने इसके लिए महिला को जिम्मेदार माना, जिसके चलते उसने उसे हमला किया। अब इस मामले की जांच और विवेचना की जा रही है।