दुर्ग- दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के इंजीनियर ने खुदकुशी की। उनका शव उनके घर में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव की जांच शुरू की है और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी। जानकारी के अनुसार, प्रतीक साहू नामक व्यक्ति रायपुर में काम करते थे और वे अपने घर पर खुदकुशी कर ली। शव को अस्पताल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया।