जशपुर- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हुए एक दुखद घटना की खबर है। एक 30 वर्षीय युवक ने कर्ज की चपेट में आकर जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और उसके परिवार के दुख को समझ रही है।
मृतक अमीर राम के पिता फूलचंद ने बताया कि उनका बेटा अमीर शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी थे। वह अपने परिवार को बांस के काम से पालता था।
अमीर ने कई बार कर्ज चुकाने के लिए मदद मांगी थी, लेकिन इस बार कर्ज की राशि ज्यादा थी, जिसके कारण उसके पिता नहीं मदद कर पाए। उनके पास कोई बड़ी जमीन या जायदाद नहीं थी।
उसके पिता ने बताया कि उनके बेटे को अलग-अलग समूहों से तीस हजार, 50 हजार और 80 हजार के कर्ज दबा था, जिसकी वसूली के लिए वह परेशानी में था। समूह के लोग रोजाना उसे परेशान कर रहे थे। और पुलिस इस मामले की गहरी जांच कर रही है।