BREKING रायगढ़: बिलासपुर रोड़ पर बाइक सवार महिला आयी बस के चपेट में... मौके पर ही महिला की मौत... - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

नवंबर 18, 2023

BREKING रायगढ़: बिलासपुर रोड़ पर बाइक सवार महिला आयी बस के चपेट में... मौके पर ही महिला की मौत...


रायगढ़- सारंगढ़ के बिलासपुर रोड गौरव पथ पर आज सुबह लगभग 10 बजे एक दुखद घटना घटी। एक महिला दुर्भाग्यपूर्ण तौर पर महाराजा बस के नीचे आकर दब गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी बाइक सवार होकर जा रहे थे और उनकी बाइक ने बस से टकराई, जिससे महिला गिरकर बस के नीचे आ गई। इस दुर्घटना में महिला की मौत हो गई। उनका केडार गांव से संबंध था। मौके पर भारी भीड़ जमा हुई है और पुलिस जांच में जुट गई है।

Pages