कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव त्रिलोक श्रीवास को PPC CHIEF दीपक बैज ने जारी किया कारण बताओ नोटिस - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

नवंबर 18, 2023

कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव त्रिलोक श्रीवास को PPC CHIEF दीपक बैज ने जारी किया कारण बताओ नोटिस



रायपुर- कांग्रेस के प्रदेश सचिव त्रिलोक श्रीवास को उनके विधानसभा चुनाव-2023 में 31-बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में विरोधी गतिविधियों में संलग्न होने का मामला संज्ञान में आया है। पार्टी अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ अनुशासनहीनता का मामला है। इसलिए, चतुर्थ पालना करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। अब उन्हें उनके कारण बताने के लिए जवाब देना होगा। इस जवाब को प्रदेश कांग्रेस कमेटी को 24 घंटे के भीतर देना होगा।

Pages