रायपुर- रायपुर में एक 11वीं क्लास के छात्र को चार युवकों ने घेरकर चाकू से घायल कर दिया। उसकी छाती, कोहनी और पैर पर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना स्टूडेंट कोचिंग से वापस लौटते समय हुई थी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज की है।
कोतवाली थाने में प्रकाश काडू ने रिपोर्ट की है कि उनका बेटा 11वीं क्लास का स्टूडेंट है। उसने सोमवार को टैगोर नगर से कोचिंग पढ़कर वापस लौटने की कोशिश की थी। लेकिन वहां चार युवकों ने उसे पीछा किया, गालियां दी और फिर चाकू से हमला किया। ये युवक फिर भागे और उसके पीछे पहुंचे, लेकिन बाद में चारों आरोपी वहां से भाग गए।