Breaking AMBIKAPUR: चोरों का धांधली का डंका अस्पतालों में.. पढिए पूरी खबर - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

दिसंबर 11, 2023

Breaking AMBIKAPUR: चोरों का धांधली का डंका अस्पतालों में.. पढिए पूरी खबर



अंबिकापुर- अंबिकापुर जिले में चोरी के मामले बढ़ रहे हैं। अब तो चोरों का धांधली का डंका अस्पतालों में भी होने लगा है। एक गर्भवती महिला जब अस्पताल में प्रसव करवाने गई थी, तो उसका पर्स चोरों ने उड़ा लिया। इस चोरी की घटना को सीसीटीवी में कैद किया गया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला लोसगा के लखनपुर थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित है। गर्भवती महिला जब प्रसव करवाने गई थी, तो उसने अपना पर्स अपनी देवरानी को सुरक्षित रखने के लिए छोड़ दिया था, लेकिन चोरों ने यहाँ मौका देखा और पर्स चुरा लिया। इस पर्स में 25 हजार रुपये नकदी और कई दस्तावेज़ भी थे।

Pages