हैवानियत की हदें पार: 8 युवकों ने मिलकर किया युवती के साथ गैंगरेप.. बाद में उसे सड़क पर फेंक दिया - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

दिसंबर 11, 2023

हैवानियत की हदें पार: 8 युवकों ने मिलकर किया युवती के साथ गैंगरेप.. बाद में उसे सड़क पर फेंक दिया

 



रांची: रांची में एक नाबालिग लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड से मिलकर निकला। उसके बाद उसे आठ युवकों ने किडनैप कर लिया और एक मकान में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया।

आपको बता दें कि लड़की बेहोश हो गई और उसे सड़क के किनारे फेंक दिया, जिससे आरोपी फरार हो गए। बाद में जागने पर वह अपने दोस्त के घर पहुंची और यहाँ सचाई सामने आई।

पुलिस आरोपियों को ढूंढ रही है और पीड़िता खूंटी जिले की रहने वाली है। उसने बताया कि शनिवार की शाम को वह अपने दोस्त से मिलने गई थी, फिर उसके बाद उसे अकेले सड़क पर जाना पड़ा।


उसी समय तीन युवकों ने उसे अपहरण किया और रांची के नामकुम इलाके में ले गए। वहां आठ युवकों ने उसके साथ अत्याचार किया। बाद में उसे फेंक दिया गया और आरोपी फरार हो गए।



Pages