Breaking jashpur: राह चलते पहाड़ी कोरवा परिवार को अज्ञात वाहन ने कुचला.. एक महिला की मौत पर ही मौत, वहीं 04 गंभीर रूप से घायल.. - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

दिसंबर 01, 2023

Breaking jashpur: राह चलते पहाड़ी कोरवा परिवार को अज्ञात वाहन ने कुचला.. एक महिला की मौत पर ही मौत, वहीं 04 गंभीर रूप से घायल..

 



जशपुर/बगीचा- जशपुर जिले में थाना बगीचा के पास एक बहुत ही दुखद घटना हुई है। राह चलते पहाड़ी कोरवा परिवार के साथ एक हादसा हुआ जिसमें एक भागीदारी वाली कार ने उन्हें कुचला और बचने की कोशिश की। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है और 2 बच्चे और एक महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

आपको बता दें कि बगीचा मुख्य मार्ग पर हुए एटीएम के पास एक भयानक दुर्घटना। घटना रात्रि लगभग 08:45 बजे की है, जब तेज रफ्तार कार हाईस्कूल चौक से आ रही थी और पहाड़ी कोरवा परिवार धान काटके वापस बाजार डाँड़ की ओर जा रहे थे।

तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मारी और फिर कुचलते हुए फरार हो गया। मौके पर एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य 04 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बगीचा के स्थानीय नागरिकों ने एम्बुलेंस और पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुँची, उन्हें बगीचा अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से उन्हें अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया है।

बगीचा पुलिस ने नाकेबंदी की ताबड़तोड़ की है और सभी थानों को अलर्ट कर दिया है। इस घटना से नगरवासियों में बहुत रोष और दुख है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Pages