रायगढ़ की पुकार: जिले में सड़कों पर हो रही खूनी हादसों का कोई अंत नहीं दिख रहा है। रायगढ़-पूंजीपथरा मार्ग के अठारा नाला के पास एक और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक और घायल हो गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज राजानाथ प्रजा विजयपुर कोरिया दादर थाना चक्रधर नगर क्षेत्र का निवासी अपने साथी राजेन्द्र सोरेन को छोड़ने के लिए सुनील इस्पात क्षेत्र स्थित लाख जा रहा था। लगभग 11:30 बजे अठारा नाला पुलिया से पहले मेन रोड पर आ रही ट्रेलर वाहन क्रमांक HR 63 D 1405 ने मोटरसाइकिल को धक्का देकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे दोनों गिर गए। राजेन्द्र सोरेन की गंभीर चोट के कारण उनकी मौत हो गई।