रिपोर्टर - देवानंद यादव
कांसाबेल - कांसाबेल तहसील से बड़ी खबर आ रही है जहां खेत पर हल चलाने जा रहे किसान पर मधुमक्खियों ने किया हमला।
जानकारी के मुताबिक घटना कांसाबेल के ग्राम चिडोरा का है जहां सुबह सुबह खेत पर हल चलाने जा रहे किसान और वहा के आस पास खेत में काम कर रहे लोगो मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. हमला से किसी प्रकार किसान बच निकला, किसान को मधुमक्खी के डंक लगे हैं किसान को अस्पताल लेकर इलाज कराया गया।