बिलासपुर - छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद से, शराब पीने वालों, अवैध चखना सेंटर, और अवैध कब्जा पर कार्रवाई तेज हो गई है। बिलासपुर पुलिस ने एसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शराब पीने वालों, होटल और ढाबा में अवैध तरीके से शराब बेचने वालों और पिलाने वालों पर कार्रवाई की है।
एक ही दिन में पुलिस ने 104 लोगों पर कार्रवाई की, जो खुले में शराब पीते थे या होटल और ढाबा में शराब बेचते थे। टीमें तमाम थानों में कार्रवाई करने के लिए बनाई गई थीं। सभी थाना प्रभारियों ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शराब पीने वालों पर कड़ी कार्रवाई की।
साथ ही, सभी होटल और ढाबा संचालकों की जाँच भी की गई और जो लोग अपने स्थान पर अवैध तरीके से शराब पिलाते थे, उन पर भी कार्रवाई की गई। शहरी क्षेत्र में खुले में शराब पीने वालों पर आबकारी अधिनियम की धारा 36(च) के तहत कार्रवाई की गई। अब तक 104 लोगों पर कार्रवाई की गई है।
बिलासपुर में 5 होटल और ढाबा संचालकों पर कार्रवाई की गई है जो शराब पीने की सुविधा प्रदान करते थे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी खुले में शराब पीने वालों पर आबकारी अधिनियम की धारा 36(च) के तहत कुल 23 कार्रवाई की गई है। स्थानीय जिले को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए और भी ऐसी ही कार्यवाहियां जारी रहेंगी। पहले दुर्ग में भी शराब पीने वालों और अवैध चखना सेंटर पर कार्रवाई की गई थी, साथ ही अड्डेबाजी करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की गई थी।